नवानशहरः बलाचौर में नामवर व्यापारी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रवि सोबती के रूप में हुई है। रवि सोबती को नवांशहर व्यापार मंडल का उपाध्यक्ष बताया जाता है। रवि की खालसा फार्म के नज़दीक कार में शव मिलने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।

लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कथित हत्या का प्रतीत होता है और जिस कार में शव मिला, उसे ही अंदर से जलाने का प्रयास किया गया लगता है। पुलिस ने शव व कार अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह उप-मंडल अस्पताल, बलाचौर लाया गया है।