बठिंडाः पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन दूसरी ओर नशे से नौजवानों की मौत होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। बताया जा रहा है कि नशे के कारण एक और नौजवान की मौत हो गई। नौजवान का शव रेलवे लाइन के पास बरामद हुआ। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। मौके पर जीआरपी पुलिस और एनजीओं की टीम पहुंची।
जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने एनजीओ की मदद से शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाया। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी। बताया जा रहा है कि गौशाला मार्केट मुल्तानिया पुल के नीचे रेलवे लाइन के करीब युवक के शरीर पर इंजेक्शन लगा हुआ था। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।