फिरोजपुरः जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है, जब एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लगी लाशें मिली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, अमनदीप माही अपनी जेब में पिस्टल रखे हुए था। पुलिस का मानना है कि उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है ताकि यह पक्का हो सके कि कोई और पहलू तो नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पति सैलून का काम करता था।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूचना मिली की कोई घर का दरवाजा नहीं खोल रहे। जिसके बाद उन्हें लगा कि शायद गैस न चढ़ गई हो। धक्का लगाकर जब दरवाजा खोला तो अंदर चारों की लाशें बरामद हुई है। लोगों ने बताया की रात को उनके साथ सैर भी की, किसी भी तरह कोई परेशानी की बात सामने नहीं आई है। परिवार ने ऐसा कदम क्यो उठाया, इसकी जांच जारी है। परिवार में पति-पत्नी और 2 बेटिया, एक की उम्र 6 साल और दूसरी की 10 की थी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।