संगरूरः भवानीगढ़ के एक मिनी पैलेस के बंद कमरे में अंगीठी जला कर सोने से एक युवक और एक महिला की मौत होने की खबर मिली। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई। थाना मुखी मालविंदर सिंह ने बताया कि मनजीत सिंह मायूसी (मामू) फ़ग्गूवाला और गांव रायसिंह वाला की निवासी 40 वर्षीय महिला मनजीत कौर हनी क्लासिक मिनी पैलेस में विवाह समारोहों पर मजदूरी का काम करते थे। कल विवाह समारोह के बाद कमरे में ठंड लगने के कारण अंगीठी जला कर सो गए थे।
पैलेस के मालिक के घर में भी विवाह समारोह चलने के कारण अन्य काम करने वाले कर्मचारियों ने भी उनकी ओर ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान जब पैलेस का मालिक उस कमरे की तरफ गया तो वे कमरे में मृतअवस्था में पड़े थे, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी थी, उनके बिस्तर के पास रखी हुई अंगीठी पड़ी हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी लाशों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना मुखी ने कहा कि उनकी मौत अंगीठी चलाने से दम घुटने के कारण हुई है, क्योंकि कमरे का दरवाजा और खिड़कियां बंद थे। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारिक सदस्यों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।