बठिंडाः जिले में कल देर सायं कुछ बदमाशों द्वारा ढाबे पर काम करने वाले व्यक्ति को मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी मुताबिक, 11 फरवरी को जावेद अली (33) पुत्र मोहम्मद अली निवासी गंगाशहर लोहार कालोनी, नाईखा रोड, बीकानेर, राजस्थान जो दीपक ढाबा ग्रोथ सेंटर, बठिंडा पर काम करता था, की 3 अज्ञात व्यक्तियों ने ईंटों व पत्थरों से हमला कर हत्या कर दी थी तथा मौके से फरार हो गए थे। घटना के बाद बठिंडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। वारदात की जांच करते हुए थाना प्रभारी सीआईए-1 बठिंडा और प्रभारी चौकी औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन सदर बठिंडा की पुलिस पार्टी ने 3 हत्यारों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान घटनास्थल से 3 वाहन जब्त किए गए थे जिसके आधार पर संदीप कुमार पुत्र नरिंदर ठाकुर, निवासी सिल्वर सिटी कॉलोनी, बठिंडा, विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी सिल्वर सिटी, बठिंडा तथा एक लड़का जो नाबालिग है, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी संदीप कुमार तथा विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की को रेलवे लाइन के पास बॉर्डर ग्रोथ सेंटर, बठिंडा से पकड़कर गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेलवे लाइन के पास ग्रोथ सेंटर बठिंडा में आने वाले जावेद अली से उसकी कहासुनी हो गई थी और वह उसे मारने के लिए उसके पीछे दौड़ा था जिस पर दीपक ने ढाबे के पास जाकर उसके सिर पर पत्थर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी सिटी बठिंडा नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिससे गहनता से पूछताछ की जाएगी और घटना में अन्य खुलासे भी होने की संभावना है।