गुरदासपुरः भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। दरअसल, भारत की से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से पंजाब में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं जिले में आज 8 घंटे के लिए ब्लैकआउट जारी कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है।
जारी आदेशों के अनुसार हिंद-पाक सीमा पर संवेदनशील माहौल के कारण भारत सरकार और पंजाब सरकार के निर्देशानुसार सिविल डिफेंस एक्ट 1968 के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए दिनांक 08.05.2025 से अगले आदेश तक रात 9:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक जिला गुरदासपुर में पूरी तरह से ब्लैक आउट रहेगा। केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों में यह आदेश लागू नहीं होगा, लेकिन संबंधित विभाग केंद्रीय जेल गुरदासपुर और अस्पतालों की खिड़कियों को रोजाना रात 9:00 बजे से अगले दिन सुबह 5:00 बजे तक बंद रखने के साथ-साथ उन्हें अच्छी तरह कवर करने का सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई रोशनी बाहर न आ सके।
Punjab News: इस जिले में आज 8 घंटे के लिए हुआ Blackout, आदेश जारी