आप और कांग्रेस पर भाजपा सासंद ने साधे निशाने
बरनालाः विधान सभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के लिए प्रचार करने पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस और आप सरकार पर निशाने साधे। अनुराग ठाकुर ने आप सरकार पर कोई भी चुनावी वायदा पूरा न करने का आरोप लगाए। धान खरीद और डीएपी समस्या के लिए आप सरकार को जिम्मेदार बताया। वहीं अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आप भ्रष्ट पार्टियों का गठबंधन बताया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब को नशामुक्त करने वालों ने शराब की दलाली में अपना मुंह काला किया।
उन्होंने कहा कि 1984 में कांग्रेस ने सिखों का कत्लेआम करवाया, जिसका न्याय बीजेपी ने स्पेशल एसआईटी बनाकर दिलाया। वहीं अनुराग ठाकुर ने केवल ढिल्लों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि केवल ढिल्लों की पीएम और गृह मंत्री से सीधी बात है और उनके जीतने पर हल्के में बड़े प्रोजेक्ट में आएंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब सरकार ने गरीबों के राशन कार्ड काटे और केवल ढिल्लों ने गरीबों को अपने स्तर पर राशन मुहैया करवाया। उन्होंने बरनाला के लोगों को बीजेपी उम्मीदवार केवल ढिल्लों के जिताने की अपील की।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब का यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को ठोस जवाब दे सकता है। धोखा देने वाली दोनों पार्टियां कभी एक साथ काम करती हैं तो कभी अलग-अलग। अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य का उद्योग जगत बाहर जा रहा है। गैंगस्टर रोजाना व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं। आए दिन में हत्याएं और डकैतियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने आयुष्मान योजना और राशन योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य और खाद्यान्न उपलब्ध कराया, लेकिन पंजाब सरकार ने दोनों सेवाओं को बंद कर दिया और गरीब लोगों के ये अधिकार छीन लिए। उन्होंने पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि धान खरीद की खराब व्यवस्था और डीएपी की कमी के लिए पंजाब की आप सरकार भी जिम्मेदार है।
मोदी सरकार पिछले 10 साल से दोगुना बजट रखकर एमएसपी पर फसलें खरीद रही है। किसी भी वर्ष कोई समस्या नहीं आई। लेकिन इस बार आप सरकार ने कोई अग्रिम व्यवस्था नहीं की है। जबकि केंद्र सरकार ने धान की खरीद के लिए 44 हजार करोड़ रुपये भेजे थे, जिससे पंजाब सरकार को बारदाना पानी सफाई लिफ्टिंग और अन्य सभी इंतजाम करने थे, लेकिन सरकार इस सब में विफल रही। डीएपी के लिए भी सरकार सोती रही और कालाबाजारी नहीं रोक सकी। फसल न बिकने के कारण एक किसान ने आत्महत्या भी कर ली, जिसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार हैं। किसानों को सड़कों पर लुढ़काने के लिए सीधे तौर पर आप सरकार जिम्मेदार है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप सरकार में पंजाब में नशाखोरी कई गुना बढ़ गई है। पंजाब को नशामुक्त करने वालों ने शराब की दलाली में अपना मुंह काला कर लिया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री जेल जाने के बाद जमानत पर बाहर आये हैं। उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार से भरी हुई हैं। दोनों एक झूठे सिक्के के दो पहलू हैं। अब पंजाब के लोग इन दोनों पार्टियों पर सवाल उठा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को पसंद कर रहे हैं और अब समय बीजेपी का है।
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास न कोई नीति है और न ही कोई नियत। 1984 में कांग्रेस पार्टी ने सिखों का नरसंहार किया। लेकिन भाजपा सरकार ने सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर जैसे सिख नरसंहार के दोषियों को सजा देने के लिए विशेष एसआईटी बनाई। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सिखों की हितैषी सरकार है जिसने करतारपुर साहिब का गलियारा खोला और गुरु गोबिंद सिंह की 350वीं और गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनाई। शहाबजादों के लिए पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया गया। विशेष विमानों के माध्यम से हजारों सिखों और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छवियों को अफगानिस्तान से सुरक्षित भारत लाया गया।
अनुराग ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बरनाला को जिला केवल सिंह ढिल्लों ने बनवाया था और यहां फ्लाईओवर अंडरब्रिज बनाकर इसे विकसित किया था। बरनाला के लोगों के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया था जिसे आप सरकार ने रद्द कर दिया और बरनाला के लोगों से स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिकार छीन लिया।
उन्होंने कहा कि ढिल्लों ने ही सीधे पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से बात करके किसानों की डीएपी खाद की कमी को दूर किया। जिससे डीएपी की रेलवे रैक सीधे बरनाला के किसानों के लिए आई। जबकि यहां के सांसद और विधायक कुछ नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि बरनाला के लोगों को केवल सिंह ढिल्लों को जिताने के लिए भाजपा का समर्थन करना चाहिए, जिससे बरनाला के लोगों को काफी फायदा होगा, जिससे बरनाला में बड़े विकास प्रोजेक्ट लाने की पहुंच सिंह ढिल्लों के पास ही है।