मोहालीः अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। आए दिन जांच में नए-नए मामले सामने आ रहे है। एक बार फिर कार्रवाई करते SIT और विजिलेंस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाते बिक्रम मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित कई ठिकानों पर रेड की।
इस दौरान विजिलेंस की टीम दिल्ली स्थित सैनिक फार्म पर भी रेड कर रही है। बताया जा रहा है कि बिक्रम मजीठिया की बेनामी संपत्ति से जुड़ी लिस्ट में है सैनिक फार्म का नाम भी सामने आया है। सैनिक फार्म की यह संपत्ति 150 से 200 करोड़ की कीमत बताई जा रही है।
रेड के दौरान टेक्निकल टीम भी मौके पर मौजूद है और सबूत जुटाने में जुटी हुई है। विजिलेंस टीम मजीठिया और उसके परिवार से जुड़ी कंपनियों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इन शेल कंपनियों के जरिए ड्रग मनी को घुमाया गया है। गवाहों के बयान से मिली जानकारी के आधार पर रेड की जा रही है। फिलहाल विजिलेंस की जांच चल रही है।
वहीं आज विजिलेंस की टीम बिक्रम मजीठिया को मोहाली अदालत लेकर पहुंची थी। इस दौरान मजीठिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी।