गुरदासपुर। शहर से एक Domino’s Restaurant पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा है कि जेल रोड स्थित Domino’s Restaurant पर दो बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की है। जिसके बाद मौके पर मौजूद Domino’s Restaurant के अंदर सभी ग्राहकों में अफरी-तफरी मच गई। इसके तुरंत बाद घटना बारे पुलिस को सूचित किया गया है। सूचना पाकर मौके पर तुरंत पुलिस टीम पहुंच गई। घटना बारे छानबीन में जुट गई है।
Restaurant के ब्रांच मैनेजर का आया बयान
मीडिया को घटना बारे जानकारी देते हुए Domino’s Restaurant के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि बाइक सवार दो युवक आये इसके बाद Restaurant पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गये। घटना के वक्त Restaurant के अंदर चार-पांच ग्राहक मौजूद थे। घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दे दी गई है। इसके बाद मौके पर पुलिस टीम ने आकर घटना बारे जानकारी हासिल की है।
रेस्टोरेंट के अंदर मची अफरा-तफरी
फायरिंग की आवाज सुनते ही रेस्टोरेंट के अंदर मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग डर के कारण इधर-उधर भागने लगे। उस समय रेस्टोरेंट के अंदर करीब चार से पांच ग्राहक मौजूद थे। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
पुलिस को दी गई सूचना
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के इलाके की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।