अमृतसरः जंडियाला गुरु में आज फिर अनजान व्यक्तियों ने एक वकील पर गोलीबारी कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंडियाला गुरु के पार्षद अवतार सिंह काला के छोटे भाई एडवोकेट लखविंदर सिंह अपनी कार आई-20 में सवार होकर अमृतसर जा रहे थे।
इस दौरान जब वे जंडियाला गुरु शहर के एवरग्रीन कॉलोनी के पास पहुंचे, तो पहले से मोटरसाइकिल पर खड़े तीन नकाबपोश व्यक्तियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में वकील लखविंदर सिंह के दो गोलियां लगने की सूचना है। घायल होने के बावजूद उन्होंने कार चलाकर आगे बढ़ाई, लेकिन गोलियां लगने के कारण कार लड़खड़ाते हुए एक साइकिल सवार से टकरा गई और फिर दुकान के शटर से जा टकराई।
जिसमें साइकिल सवार भी घायल हो गया। पार्षद अवतार सिंह काला ने बताया कि उनका भाई अमृतसर कोर्ट में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था और हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पता नहीं उनके भाई पर हमला क्यों किया गया। थाना जंडियाला गुरु के एसएचओ हरचंद सिंह ने बताया कि घायल वकील के कंधे में गोली लगी है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री ईटीओ हरभजन सिंह अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना में घायल वकील का हालचाल जाना। कैबिनेट मंत्री ने कहाकि एसएसपी द्वारा मामले की जांच की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं डीएसपी हरविंदर पाल सिंह ने बताया कि हमले के दौरान मौके से गोलियों के 5 खोल बरामद हुए है। पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। डीएसपी ने कहाकि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।