मोगाः जिले के महावीर नगर में एक अज्ञात व्यक्ति ने युवक पर 4 से 5 फायर कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ बैठा था। इस दौरान अज्ञात युवक आया उसने उस पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना में घायल व्यक्ति की पहचान साहिल कुमार के रूप में हुई है। घायल साहिल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद फरीदकोट अस्पताल में रेफर कर दिया है।
#PunjabNews: दोस्तों के साथ गली में बैठे युवक पर गोलियां चलाकर बाइक सवार फरार
news:https://t.co/k1AkjL0pua pic.twitter.com/VYLsgPRDnr— Encounter India (@Encounter_India) June 24, 2025
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने बताया कि साहिल को 4 से 5 गोलियां लगी है। वहीं साहिल की माता ने बताया कि उसे पता चला कि बेटे पर किसी ने गोलियां मारी है। उसको नहीं पता कि वह कौन लोग थे। इस दौरान उसे पड़ोसन ने बताया कि उसके बेटे को गोली लगी है।
दूसरी ओर साहिल के साथ बैठे दोस्त ने बताया कि वह ओर साहिल दोनों गली में बैठे बाते कर रहे थे। इस दौरान मोटरसाइकल पर 3 युवक आए और उनमें से एक ने बाइक से उतकर साहिल पर गोलियां चला दी। घटना में साहिल पर हमलावार ने 4 से 5 गोलियां चलाई गई ओर वह गोलियां चला कर फरार हो गए। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे थाना-2 के थाना मुखी वरुण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली ओर वह अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर साहिल का इलाज कर रहे है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।