चडीगढ़। पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए पंचायत चुनाव से जुड़ी 700 से ज्यादा याचिकाओं को खारिज कर दिया है। अब सभी सीटों पर चुनाव होंगे, क्योंकि 250 सीटों पर लगी रोक भी हाई कोर्ट ने हटा दी है।

इसके अलावा हाईकोर्ट ने 250 के करीब जिन पंचायतों की चुनावी प्रक्रिया पर 14 तक रोक लगा दी थी, उसे भी अदालत ने हटा दिया है। ऐसे में साफ है कल सुबह 8 बजे से मतदान होगा। सीएम भगवंत मान चुनाव फैसला आने के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का धन्यवाद किया है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए करीब 250 पंचायतों के चुनाव 14 अक्टूबर तक रोक दिए गए थे। पंजाब में कल 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने हैं।
वर्तमान में राज्य में 13937 ग्राम पंचायतें हैं। उनमें चुनाव हो रहे हैं। 15 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में कुल 1 करोड़ 33 लाख मतदाता वोट डालेंगे। चुनाव में 96 हजार कर्मचारी तैनात किये गये हैं।
