होशियारपुर: खाद्य सुरक्षा नियमों को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जतिंदर भाटिया के नेतृत्व में फूड सेफ़्टी अधिकारी मुनिश सोढ़ी और उनकी टीम ने दाना मंडी टांडा और गांव जाज़ा में छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान गांव जाज़ा से लगभग 20 किलो खराब पनीर को मौके पर ही नष्ट कराया गया, जबकि दोनों जगहों से 4 पनीर के सैंपल भरकर लैब भेजे गए हैं।
जानकारी देते हुए डीएचओ डॉ. जतिंदर भाटिया ने बताया कि यह कार्रवाई फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब के कमिश्नर दिलराज सिंह आईएएस, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती आशिका जैन और सिविल सर्जन डॉ. सीमा गर्ग के निर्देशों पर की गई है। उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि जनता के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएचओ ने कहा कि सभी खाद्य विक्रेताओं के लिए एफएसएसएआई के नियमों का पालन अनिवार्य है। लोगों को ताज़ा और स्वच्छ खाद्य सामग्री ही उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।