लुधियानाः पंजाब में पिछले कुछ समय से शादी के बाद लड़कियों के विदेश जाकर धोखा देने के मामलों में बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला रायकोट सदर पुलिस थाने से सामने आया है। जहां विदेश गई नई नवेली दुल्हन ने पति को ठुकरा दिया। लड़के परिवार ने आरोप लगाते हुए रायकोट सदर पुलिस थाने में लड़की के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है। आरोप है कि लड़की ने कनाडा जाने के बाद पति से रिश्ता तोड़ दिया। वहीं ससुराल परिवार ने लड़की पर 33 लाख रुपये खर्च करके विदेश भेजने के आरोप लगए है।
पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर 33 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी मोगा के गांव धूलकोट निवासी युवती हरमनप्रीत कौर, उसकी मां करमजीत कौर और पिता रंजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। दविंदर सिंह निवासी बोपाराय खुर्द ने मामले में जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस प्रमुख एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता को 12 अगस्त को शिकायत की थी। जिसके बाद मामले की गहनता से जांच की गई और एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। दविंदर सिंह ने शिकायत में बताया कि वे अपने बेटे लवप्रीत सिंह को कनाडा भेजने के लिए आईलेट्स पास लड़की की तलाश कर रहे थे। वे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज के जरिये बेटे को कनाडा भेज पीआर करवाना चाहते थे।
इसी दौरान उनकी मुलाकात हरमनप्रीत कौर और उनके परिवार के साथ हुई। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट मैरिज का एग्रीमेंट कर लिया। इसके अनुसार उन्हें हरमनप्रीत कौर को कनाडा भेजने का पूरा खर्च उठाना था। बदले में वह लवप्रीत सिंह को कनाडा बुलाकर पीआर करवाती। 14 मार्च 2023 को लवप्रीत सिंह की शादी हरमनप्रीत कौर के साथ हो गई। 28 दिसंबर 2023 को हरमनप्रीत कौर कनाडा चली गई। इसके बाद बार-बार कहने के बावजूद उसने लवप्रीत को कनाडा नहीं बुलाया। न ही उनके 33 लाख रुपये वापस किए। साथ ही उसने फोन पर बात तक करनी बंद कर दी।
मामले को लेकर थाना सदर के प्रभारी कुलविंदर सिंह ने कहा कि हरमनप्रीत कौर कनाडा में है। उसकी मां करमजीत कौर और पिता रंजीत सिंह को गिरफ्तार करने के कानूनी प्रक्रिया के तहत नोटिस भेजे जा रहे हैं। हरमनप्रीत के कनाडा के पते पर भी नोटिस भेजा जा रहा है। इसमें भारतीय दूतावास को कनाडा में भी शिकायत भेजी जा रही है। कनाडा दूतावास की भी मदद ली जाएगी। केस की जांच सब इंस्पेक्टर लखवीर सिंह को सौंप दी गई हैं। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाया जाएगा।