फिरोजपुरः जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला शहर के बजाज किराना स्टोर से सामने आया है जहां, चोर दुकानों की दीवारें तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार है गए। आपको बता दें, पिछले 4 सालों में चोर 4 बार इस दुकान को अपना निशाना बना चुके हैं। इस बार चोरों ने छत तोड़कर करीब एक लाख रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये के ड्राई फ्रूट्स व अन्य सामान चोरी कर लिया है।
जानकारी देते हुए बजाज करियाना स्टोर के मालिक ने बताया कि जब उसने रात को अपनी दुकान बंद की तो सब कुछ ठीक था और जब सुबह उसने दुकान खोली तो देखा कि दुकान की छत में बड़ा गैप था और जब उसने अपना सामान चैक किया तो उसे पता चला कि चोर एक लाख रुपये नकद और करीब 2 लाख रुपये के ड्राई फ्रूट्स व अन्य सामान चोरी करके ले गए हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पीड़ितों का कहना है कि चोर इससे पहले भी 4 बार इसी दुकान को निशाना बना चुके हैं। व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया, लेकिन आज तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं और छत तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मौका के पहुंची पुलिस टीम का कहना है कि चोरों ने अंदर लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी चुरा लिया ताकि उनकी पहचान न हो सके और अब आसपास काम करने वाले चौकीदारों से भी पूछताछ की जाएगी और चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि अगर पुलिस ने इस बार चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और पुलिस के खिलाफ शहर बंद कर रोष जताया जाएगा और सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा ताकि दुकानदार बिना किसी डर के अपना कारोबार कर सकें।