पुलिस के बैंड और गतका पार्टियों के प्रदर्शन रहे आकर्षण का केंद्र
बटालाः आज गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब और श्री कंध साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 538वें ब्याह पर्व के अवसर पर मत्था टेकने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बटाला पहुंचे। कल सुल्तानपुर लोधी से एक भव्य नगर कीर्तन देर रात बटाला पहुंचा। आज गुरु नानक देव जी के ब्याह पर्व के अवसर पर माता सुलखनी जी के जन्मस्थान और जहां गुरु नानक देव जी के आनंद कारज हुए थे, गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब से भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। अरदास के बाद, श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पंज प्यारों के नेतृत्व में एक भव्य नगर कीर्तन शुरू हुआ। आज यह नगर कीर्तन बटाला के बाजारों से होकर गुजरेगा और देर शाम गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में संपन्न होगा। वहीं, नगर कीर्तन में पंजाब पुलिस के बैंड और गतका पार्टियों ने भी अपना जोहर दिखाया।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के साथ-साथ धार्मिक व राजनीतिक नेता भी नगर कीर्तन में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालु इस पर्व को मनाने के लिए पहुंचे हैं और उनकी ओर से तैयारियां पूरी हैं। हर सिख को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं से जोड़ने की जरूरत है और इस पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस नगर कीर्तन में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। बटाला के लोग जगह-जगह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए लंगर आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं।