मोहालीः जिले में चोरी और छीने झपटी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लुटेरे शरेआम दिन दहाड़े लोगों को अपने वारदात का शिकार बनाते हुए नजर आते हैं। कई चोर सीसीटीवी में भी कैद हो जाते हैं, लेकिन फिर भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। ऐसा ही मामला खरड़-लांडरां हाईवे पर मां शीतला कांप्लेक्स से सामने आया है जिसमें 2 मोटरसाइकिल सवारों ने स्कूटी सवार दंपती से छीना झपटी करने का प्रयास किया। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गईं जिसमें लड़की को झपटमारों के साथ लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी मुताबिक, पति-पत्नी रामायण का पाठ सुनकर घर लौट रहे थे। जब वे मां शीतला कांप्लेक्स में पहुंचे तो 2 मोटरसाइकिल सवार, जो काफी समय से उनका पीछा कर रहे थे और जिनके चेहरे ढके हुए थे, स्कूटर के ठीक बगल में आ गए। तभी एक झपटमार मोटरसाइकिल से उतर गया और दूसरा उनकी स्कूटर के चारों ओर चक्कर लगाने लगा। फिर एक लुटेरे ने अचानक दीपा श्री निवास के गले से चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने तुरंत अपना सिर नीचे झुका लिया, जिससे लुटेरा उनकी चेन नहीं खींच सका। इस दौरान पीड़ितों की स्कूटी का बैलंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गए और उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे लोगों को इकट्ठा होता देख लुटेरे मौके से फरार हो गए।