फिरोजपुर। जिले के गांव जीवा आरई के गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जहां, घटना सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद ग्रंथी सिंह जसवंत सिंह ने आरोपी युवक को तुरंत काबू कर लिया।
ग्रंथी ने बताया कि शनिवार को उन्हें गांव में दो स्थानों पर सुखमणि साहिब के पाठ के लिए जाना था। इसी दौरान गांव का ही एक युवक, जो बाहर से आया हुआ बताया जा रहा है, पहले गुरुद्वारा साहिब में आया। पूछने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से चला गया। करीब 10–15 मिनट बाद वह युवक दोबारा गुरुद्वारा साहिब पहुंचा और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास रखे टेबल पर बिछे कपड़े को अचानक खींचकर उतार दिया।
ग्रंथी सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया और बाहर ले आए। इसके बाद गांव की पंचायत व संगत ने मौके पर ही युवक को काबू में रखकर पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान युवक ने गांव के तीन कथित नशा तस्करों के नाम भी बताए। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू की।
गांव जीवा आरई के सरपंच उड़ीक सिंह संधा ने बताया कि आरोपी युवक परदेसी है, उसके पिता की मौत हो चुकी है और वह अकेला रहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक नशे का आदी है और चुनावी माहौल को देखते हुए इस तरह की हरकतें करवाई जा रही हैं। सरपंच ने कहा कि इस घटना में शामिल व्यक्ति और इसे करवाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा गांव की ओर से प्रस्ताव डालकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी।
इस संबंध में थाना प्रभारी गुरजंट सिंह ने बताया कि बेअदबी की कोशिश करने वाले युवक के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई बनती होगी वह अमल में लाई जाएगी।