अमृतसरः पंजाब में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला जंडियाला गुरु के नजदीक गांव मेहरबानपुरा के अड्डे पर स्थित ठेके पर गोलियां चलने का सामने आया है। जहां पूर्व सासंद के भतीजे के ठेके पर गोलियां चलाकर हमलावर फरार हो गए। इस घटना में गोली लगने से एक नौजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल नौजवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावारों ने कुल 4 गोलियां चलाई। जिनमें से एक गोली एक नौजवान को लगी है। जिसे उपचार के लिए अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 18 नवंबर को ठेके के मालिकों पर हमला हुआ था। बीती देर रात जब मालिक यहां से निकले तो कुछ ही देर बाद हमलावारों ने गोलियां दी।
ठेके मालिक ने बताया कि उसके कर्मी जसनूर सिंह को गोली लगी है। घटना में जसनूसर सिंह की गर्दन में गोली लगी, जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। दरअसल, पूर्व सांसद जसबीर सिंह डिंपा के भतीजे के ठेके पर 18 तारीख को भी हमला हुआ था। जसबीर सिंह डिंपा के भतीजे का नाम जसप्रीत सिंह भिंडर बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।