मोहालीः जिले के अधीन आते गांव तोले मजरा में घर पर गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां मकान में अल सुबह लगभग 3 बजे युवाओं ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना परिवार द्वारा पुलिस को दी गई। घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पीड़ित परिवार के बयानों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घर के मालिक संदीप सिंह ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी। जिसके बाद जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो कूलर, कार और घर की दीवारों पर गोलियों के निशान पड़े हुए थे। वहीं घटना में खिड़की के पल्ले भी टूटे हुए थे। पीड़ित ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
सुबह 6 बजे उन्होंने बाहर आकर देखा तो गोलियों के निशान मिले। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति आता दिखाई दे रहा है। जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह उन्हें घर पर फायरिंग होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर मामले की जांच के बाद पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात कर दी गई है और आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।