पठानकोटः पंजाब में भले ही पुलिस द्वारा क्राइम की वारदातों पर शिकंजा कसा जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर कुछ अराजक तत्वों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी अभी भी की जा रही है। वहीं ताजा मामला पत्रकार के घर पर हमला करने का सामने आया है। जिले के गांव मुतफरका में कुछ लोग तेजधार हथियार और पिस्तौल जैसी दिखने वाली वस्तु लेकर पत्रकार के घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने पत्रकार सहित उसके परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों द्वारा किए गए इस हमले में पत्रकार और उसके बुजुर्ग माता-पिता को चोटें आईं है।
#PunjabNews: घर में घुसकर हमलावारों ने पत्रकार सहित माता-पिता पर किया हमला
news:https://t.co/e9vV76n3Qr pic.twitter.com/9zzfTekcL7— Encounter India (@Encounter_India) June 3, 2025
जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पत्रकार सुभाष ने बताया कि उसके छोटे भाई का किसी के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके चलते कुछ लोग उसके भाई के साथ मारपीट करने के लिए घर में घुस आए। जब उन्होंने उसे रोका तो उन्होंने मुझ पर और मेरे माता-पिता पर हमला कर दिया। इस घटना में सुभाष सहित उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों में से एक के हाथ में पिस्तौल नामक कोई चीज थी, जिससे उसने उसके सिर पर वार कर दिया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से शिकायत कर न्याय की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रमुख अमनप्रीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।