फिरोजपुरः जिले के मलवाल रोड़ पर स्थित क्लीनिक में घुसकर हमलावारों द्वारा गोलियां चलाई गई। वहीं इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें आरोपी क्लीनिक के अंदर दाखिल होते है। जैसे ही आरोपी क्लीनिक के अंदर जाते है तो कुछ ही सेकंड्स में वह डॉक्टर इंद्रजीत पर हमला करके वहां से भाग जाते है। सीसीटीवी में आरोपी अंदर जाने के बाद घटना को अंजाम देकर भागते हुए दिखाई दे रहे है। इस घटना में डॉक्टर की बाजू पर गोली लगी है।
बताया जा रहा है कि क्लीनिक में मौजूद उनके हेल्पर के साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की। घायल डॉक्टर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मलवाल रोड पर बीएएमएस डॉ. रूपिंद्रजीत सिंह कई सालों से अपना क्लीनिक चला रहे हैं। देर रात एकाएक 3 युवक उनके क्लीनिक में घुसे व डॉक्टर से बहसबाजी करने लगे। एक हथियारबंद आरोपी ने डॉक्टर पर फायरिंग कर दी।
क्लीनिक में मौजूद उनके हेल्पर से भी हाथापाई की, जिससे उसके माथे पर चोट आई है। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। डीएसपी सिटी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और अस्पताल में घायल डॉक्टर के बयान दर्ज किए गए। उनके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।