गुरदासपुरः गांव सैद मुबारिक के चर्च से सेवा करके घर जा रहे युवक पर हमला करने की घटना सामने आई है। हादसे में संदीप मसीह निवासी सैद मुबारिक घायल हो गया। जिसे लोगों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। वहीं सिविल अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि घायल हालत में संदीप मसीह उनके पास उपाचर के लिए आया है, जिसका इलाज किया जा रहा है। दरअसल हमलावारों ने तेजधार हथियारों से युवक पर हमला कर घायल कर दिया।
आरोप है कि हमलावार चर्च में आने वाली लड़कियों और लड़कों को काफी समय से परेशान करते आ रहे हैं। वहीं मामले की जांच थाना सदर पुलिस कर रही है। हमले की वीडियो भी वायरल हो गई है। मामले की जानकारी देते हुए पास्टर रोहित संधू वासी गांव सैद मुबारिक ने बताया कि वीएमएस कालेज के पास चर्च चला रहा है। चर्च के पास एक पार्क में नशे से धुत्त कुछ युवक चर्च में आने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं।
इसको लेकर कई बार इन युवकों को समझाया गया था और उनके परिजनों को भी बताया था। बीते दिन चर्च में सेवा करने के बाद कुछ सेवादार घर वापिस जा रहे थे कि रास्ते में तेजधार हथियारों से लैस कुछ हमलावारों ने घेरकर हमला कर दिया। जब संदीप ने समझाने की कोशिश की और तेजधार हथियारों से हमला कर संदीप को घायल कर दिया।
वहीं गांव के सरपंच असार भट्टी ने कहा कि गांव के बाहर कई युवक नशा कर बैठे रहते हैं और आने जाने वालों को परेशान करते हैं। क्रिसमस जैसे शुभ दिन के अवसर पर चर्च में सेवा कर घर वापिस जा रहे युवकों को घायल किया है। इस बारे में पुलिस थाना सदर को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।