2 दिन पहले भी पीड़ित पर हुआ था हमला, गुस्साएं लोगों ने किया रोड जाम
अमृतसरः अटारी के गांव पंडोरी वड़ैच में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते एक दुकानदार पर नौजवानों द्वारा तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि 2 दिन पहले भी उस पर हमला हुआ था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद देर रात उस पर दोबारा से हमला हो गया। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसका हैसाडा अड्डे में टैंट हाउस है और देर रात वह दुकान बंद कर रहा था कि पीछे से 8 से 10 अज्ञात व्यक्ति आ गए।
पीड़ित का आरोप है कि हमलावारों के पास हथियार थे और उन्होंने आते ही उसे जान से मारने की धमकियां देने लगे। जिसके बाद हमलावारों ने हवाई फायर किए। पीड़ित ने बताया कि जब उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई तो हमलावारों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने आरोप लगाए कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
पीड़ित का कहना है कि हम आम आदमी पार्टी के पूर्व सरपंच को हार स्वीकार नहीं हो रही, जिसके चलते उस पर हमला किया गया। पीड़ित ने कहा कि हम प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते सड़क जाम करके लोगों द्वारा प्रदर्शन किया गया। लोगों ने कहा कि यह तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हो जाती।
इस मौके पर कंबो थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे सात-आठ अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति आये और उन्होंने दुकानदार की दुकान के बोर्ड फाड़ दिए तथा उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित जो बयान दर्ज करवाएगा उसके अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।