लुधियानाः जगराओं के व्यस्त कमल चौक के पास गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां शहर के मशहूर कंडा ज्वेलर्स के शोरूम पर अज्ञात हमलावारों द्वारा फायरिंग की गई। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना दुकानदार द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कंडा ज्वेलर्स के मालिक परमिंदर कंडा ने बताया कि 2 अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और शोरूम के शीशे में गोलियां चलाकर फरार हो गए।
Punjab: Kanda Jewellers Showroom पर गोलियां चलाकर हमलावार फरार https://t.co/FookPtY1TR#Madharaasi #OperationMahadev #MahavatarNarsimha pic.twitter.com/CZA1se1MR7
— Encounter India (@Encounter_India) July 28, 2025
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी के एसएचओ वरिंदरपाल सिंह और सीआईए स्टाफ के एसएचओ अमृतपाल सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि दुकान पर 2 व्यक्ति बैठे हुए है और वह दुकानदार से बाते कर रहे है। इस दौरान बाइक पर सवार मुंह ढके 2 व्यक्ति आए और फायरिंग करके फरार हो गए।