चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत एसएएस नगर जिले के लालरू थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) बलजिंदर सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई गिल्को वैली खरड़ निवासी एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर की गई।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई उसके खिलाफ दर्ज आईपीसी की धारा 406 और 420 के मामले की जांच कर रहा था और जांच में राहत देने कार छोड़ने तथा भविष्य में नरमी बरतने के एवज में 20,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एएसआई ने तुरंत 30 हजार रुपये की पहली किस्त की मांग की थी।
इस पूरे लेन-देन की बातचीत शिकायतकर्ता ने रिकॉर्ड कर विजिलेंस ब्यूरो को सौंपी। प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ने शिकायत की सत्यता की जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद टीम ने योजना बनाकर आरोपी एएसआई को पंजाबी वैष्णो ढाबा, लालरू पर शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रंगे हाथों पकड़ लिया।