अमृतसरः भाजपा के कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ अपने साथियों के साथ श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस मौके पर अश्वनी शर्मा ने कहा कि हम यहां किसी नेता या पार्टी के रूप में नहीं, बल्कि नानक नाम लेवा संगत के रूप में आए हैं।
गुरु घर में शीश नवाकर हमने प्रार्थना की कि पंजाब में शांति और भाईचारा कायम रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पंजाब की सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है और जब भी जरूरत पड़ी, केंद्र ने तुरंत कार्रवाई की। अश्वनी शर्मा ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते कहा कि गुरु घर को मिल रही धमकियों को भगवंत मान सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सरकार तीन दिन बाद जागी और फिर कार्रवाई शुरू की।
अश्वनी ने कहा कि यह कोई अहंकार का मामला नहीं है, राज्य सरकार को चाहिए कि केंद्र के साथ मिलकर गुरु घर की सुरक्षा सुनिश्चित करे। केंद्र के गृह मंत्री के संदेश के बाद उन्होंने विशेष रूप से साथियों के साथ आकर दरबार साहिब में हालात देखे। उन्होंने कहा कि जब धमकी की घटना पांच दिन पहले हुई, तो मुख्यमंत्री को पहले दिन ही यहां आ जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें चार-पांच दिन लग गए।
उन्होंने कहा कि कल भी पंजाब सरकार ने कहा था कि सब कुछ ठीक हो गया, लेकिन फिर भी आज धमकी भरी ई-मेल आई। यह गंभीर मामला है। जब पूरी दुनिया से लोग गुरु घर आकर सिर झुकाते हैं, तो इसके संबंध में आई धमकी पर राज्य सरकार को केंद्र के साथ मिलकर जिम्मेदारी से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पंजाब सरकार को सहायता की जरूरत हो, तो भाजपा हमेशा उसके साथ खड़ी है।