अमृतसरः श्री दरबार साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी रघबीर सिंह ने आज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वें शहीदी दिवस पर श्री हरिमंदर साहिब से अरदास करते गुरु साहिब के बेमिसाल बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए अपना सिर निछावर कर मानवता को एक अनूठा उदाहरण दिया, जो संसार में किसी और धर्म-पुरुष द्वारा नहीं मिलता।
ज्ञानी रघबीर सिंह ने संगत से अपील की कि जैसा ऐतिहासिक रूप से दर्ज है कि गुरु साहिब ने दोपहर के लगभग 12 बजे जपजी साहिब का पाठ कर अपनी शहादत दी थी, इसलिए सभी सिख और मानवता-प्रेमी दोपहर 12 बजे जपजी साहिब का पाठ करके गुरु साहिब को नमन करें।
हेड ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह ने पंजाब सरकार द्वारा अमृतसर, आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को ‘पवित्र शहर’ घोषित करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये स्थल संसार भर के सिखों के लिए अनूठी श्रद्धा के केंद्र हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि तरनतारन, मुक्तसर साहिब, फतेहगढ़ साहिब और चमकौर साहिब जैसे ऐतिहासिक शहरों को भी यह दर्जा मिलना चाहिए, ताकि इनकी पवित्रता और ऐतिहासिक महत्त्व बनी रहे।