गुरदासपुरः जिले के छोटे से गांव गोदरपुर में रहने वाली बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से 10वीं जमात में CBSC बोर्ड से रिकॉर्ड अंक हासिल करके इतिहास रचा है और जिले व अपने गांव का नाम रोशन किया है। गोदरपुर की अनुरीत ने 500 में से 497 नंबर लेकर अपने माता पिता का सिर ऊचा किया है।
अनुरीत को ऑनलाइन कोचिंग देने वाले ऋतिक विशेष तौर पर अनुरीत को सम्मान देने के लिए उनके गांव पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने अनुरीत का उदाहरण देते हुए बताया कि यह छोटे से गांव में रहने वाली बच्ची जिसे गांव में कोचिंग या अडवांस शिक्षा उपलब्ध नहीं थी, लेकिन फिर भी अनुरीत ने ऑनलाइन फिजिक्सवाला के फैकल्टी ऋतिक सर को ढूंढकर लगातार 2 साल उनसे वीडियो क्लासेज के जरिए डाउट क्लीयर कर अपनी सफलता का मार्ग प्रशस्त किया। इस मौके अनुरीत के पिता उपकार सिंह व माता अमनबीर कौर जो खुद एक टीचर है, अपनी बेटी की इस प्राप्ति पर बहुत खुश हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटे अपनी पढ़ाई में पूरा ध्यान देती है और हर समय कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करती रहती है। उसका पैशन मैथ है और वह एक इंजीनियर बनना चाहती है। सभी स्टूडेंट्स को अपना पैशन फॉलो करना चाहिए व सफलता के लिए जूनून होना चाहिए और वो इस सफलता के लिये अपने माता पिता और अपने टीचर की वजह से ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।