एक बार फिर बाबा साहेब को लेकर पन्नू का आया विवादित बयान, दी चेतावनी
लुधियानाः आतंकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा लगातार बाबा साहेब को लेकर विवादित बयान दिए जा रहे है। हाल ही मे फिल्लौर में हुई घटना के दौरान बाबा साहेब अंबेडकर जी की जयंती को लेकर विवादित बयान दिया था। वहीं अब देर रात गांव नसराली के मेजर हरदेव सिंह सेकेंडरी स्कूल की दीवार पर संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर विरोधी नारे लिखने का मामला सामने आया है।
दीवार पर लिखा गया कि सिख हिंदू नहीं हैं और भगत रविदास जी की पूजा की जाए। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने समस्त राजनीतिक पार्टियों को चेतावनी दी है कि 14 अप्रैल को कोई भी डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती न मनाए। यदि किसी ने जयंती मनाई तो वह लुधियाना में धमाके और दीवारों पर छापे लगवाएंगे। पन्नू ने वीडियो में कहा कि अब फैसला लुधियाना वालों ने करना है।
सूत्रों मुताबिक प्रशासन को जब पन्नू की इस घिनौनी हरकत के खबर मिली तो तुरंत प्रशासन द्वारा दीवारों को साफ करवा दिया गया है लेकिन स्कूल के बाहर दीवारों पर लगे लिखे गए नारे वायरल हो गए। जिस जगह लिखा गया था अब वहां पेंट करवाया गया है। इस मामले संबंधी खन्ना के सीनियर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। सीनियर अधिकारी कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे है।