चंडीगढ़ः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जीवन जोगी उर्फ जुगनू को दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया है। दरअसल, मानसा पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले में मानसा पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी और उसे गिरफ्तार करके वापिस मानसा लेकर आएगी।