होशियारपुरः टांडा विधानसभा क्षेत्र के रड़ा मंड गांव के लोग दहशत के साये में जी रहे है। दरअसल, पौंग बांध के पानी की चपेट में आने वाली व्यास नदी के किनारे बसे लोग अपना सामान ट्रॉलियों में लोड करके ले जा रहे हैं। वहीं पानी की चपेट में आने से पहले लोगों ने ज़मीनी हकीकत को लेकर बात की। मामले की जानकारी देते हुए गांव निवासी रेशमा ने बताया कि उनका परिवार पुल के नीचे बने घरों में रह रहा है। महिला ने कहा कि पानी छोड़ने के दौरान प्रशासन द्वारा उन्हें कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। महिला का परिवार यहां पर 12 साल से रह रहा है।
उन्होंने बताया कि जब पानी आ जाता है तो वह पशुओं को लेकर दूसरी जगह चले जाते है। ऐसे में वह घर खुला छोड़ देते है। वहीं अब फिर से पौंग डैम में पानी आने को लेकर परिवार ने फिर से सामान ट्रालियों में लोड करना शुरू कर दिया है। वहीं मोहम्मद शफी ने बताया कि अगर शाम को पौंग डैम में पानी छोड़ा जाता है तो काफी नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि 2023 में हुए नुकसान की अभी भरपाई पूरी नहीं हुई है, लेकिन अब दोबारा से हालात खराब हो सकते है। इसी को लेकर वह सामान लेकर अभी से निकलना शुरू हो गए।