मोहालीः पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने बैरक बदलने की मांग को लेकर मोहाली अदालत में याचिका लगाई है। मजीठिया के वकील एडवोकेट ने मोहाली कोर्ट में कहा कि मजीठिया को जेल मेनुअल के मुताबिक ‘ऑरेंज कैटेगरी’ का कैदी घोषित किया गया है, इसलिए उन्हें अन्य कैदियों से अलग सेल मिलनी चाहिए।
बचाव पक्ष के वकील का दावा है कि मौजूदा समय में मजीठिया को 9 अन्य कैदियों के साथ एक ही बैरक में रखा गया है, जिससे उनकी जान को खतरा है। उन्होंने अदालत से गुहार लगाई कि जेल नियमों के मुताबिक मजीठिया को सिंगल बैरक दी जाए और सुरक्षा बढ़ाई जाए।
बता दें कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति और ड्रग मनी लांडिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यू नाभा जेल में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। अगली सुनवाई 19 जुलाई को मोहाली अदालत में होगी।