चंडीगढ़ः पंजाब में कांग्रेस में अंदरूनी कलह एक बार फिर से खुलकर सामने आ रही है। जहां पार्टी के नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे है। हाल ही में नवजोत कौर सिद्धू ने 500 करोड़ देकर सीएम की कुर्सी लेने के आरोप लगाए थे। जिसको लेकर विपक्ष लगातार कांग्रेस को आड़े हाथों ले रही है। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने एआई वीडियो जारी करके कांग्रेस पर निशाना साधा है। इस एक मिनट के वीडियो की शुरुआत में गांधी हाउस दिखाया गया है।
जहां गांधी हाउस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी आपस में बैठकर बातें करते दिख रहे हैं। उनके बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम कुर्सी से हटाने के बाद पंजाब का नया मुख्यमंत्री बनाने के लिए मंथन किया जा रहा है। इसी दौरान सुखजिंदर रंधावा 200 करोड़ रुपए और सुनील जाखड़ 300 करोड़ रुपए लेकर गांधी हाउस पहुंचते है, लेकिन उन्हें सीएम कुर्सी नहीं मिलती।
इसके बाद नवजोत सिद्धू गुलदस्ता लेकर प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचते हैं, लेकिन प्रियंका गांधी गुलदस्ते को गुस्से में पटक देती हैं। जिसके बाद वीडियो में चरणजीत चन्नी की नोटों से भरे ऑटो में एंट्री होती दिखाई दी। चन्नी 500 करोड़ रुपए लेकर गांधी हाउस पहुंचते हैं। राहुल गांधी हाथ मिलाकर उन्हें सीएम कुर्सी दे देते हैं। फिर वह सीएम पद की शपथ लेते हुए दिखाई देते हैं। जिस दौरान सुखजिंदर रंधावा, सिद्धू और जाखड़ रोते हुए दिखाई देते हैं।