बटालाः गुरदासपुर रोड पर स्थित निजी अकाल अस्पताल में ऑपरेशन के बाद बच्चा होने के बाद महिला की मौत को लेकर परिजनों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। मृतक महिला की पहचान रोज़ी के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल प्रंबंधकों पर लापरवाही के आरोप लगाए है। परिजनों ने मृतका की देह को गुरदासपुर रोड पर रखकर अस्पताल के खिलाफ धरना दिया और सड़क जाम कर दिया।
मृतका रोज़ी के पिता कश्मीर, पति संदीप और सास ने अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि डिलीवरी का ऑपरेशन पूरी तरह ठीक हुआ था और रोज़ी का बेटा भी ठीक था, लेकिन देर रात अचानक रोज़ी की तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल के स्टाफ के द्वारा रोज़ी की हालत संभाली नहीं गई और हालत बिगड़ते देख अस्पताल ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। जब परिजन रोज़ी को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा था।
दूसरी ओर, अकाल अस्पताल के एमडी प्रीतपाल सिंह का कहना है कि यह डिलीवरी का केस था। महिला का ऑपरेशन सही किया था और बच्चा भी ठीक था। अचानक रोज़ी की तबियत बिगड़ गई। जिसको लेकर उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। एमडी प्रीतपाल सिंह का कहना है कि क्योंकि उनके अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं थी। उन्होंने कहा कि दूसरे अस्पताल में रोज़ी की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे सिविल लाइन्स थाना बटाला के एसएचओ ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।