परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार, जल्द उनके बच्चे वापस पंजाब लाए जाएं
नवांशहरः गांव लंगड़ोंआ में जसपाल (32) जो कि अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए ऑस्ट्रेलिया गया था। लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे ईरान भेज दिया। धीरज अटवाल नामक ट्रैवल एजेंट की ओर से 18 लाख रुपए लेकर ऑस्ट्रेलिया भेजा जाना था। ट्रैवल एजेंट ने उसे पहले दुबई में रखा। काफी समय बीत जाने के बाद उसे ईरान भेज दिया गया। जहां पाकिस्तानी लोगों ने पंजाब के 3 नौजवानों को बंधक बनाकर रखा है। परिजनों से 54 लाख रुपए की मांग की जा रही है।
पीड़ित जसपाल की माता ने बताया कि आरोपी बेटे को 1 मई से ईरान में बंधक बनाकर टॉर्चर कर रहा है और परिवार से वीडियो कॉल करके पैसे की मांग की जा रही है। आज 29 दिनों के बाद भी उनके बच्चों का कुछ भी पता नहीं चल रहा। जिसके चलते जसपाल के माता-पिता और पत्नी ने चिंता जताई है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपने बच्चों की रिहाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि कल होशियारपुर के एसएसपी ने उन्हें बुलाकर उनकी पूरी बात को सुना है और एजेंट के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं मोहाली से एनआरआई विभाग के डीएसपी ने कहा कि पंजाब सरकार इन बच्चों को पंजाब वापस लाने का काम कर रही है और एजेंटों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।