मोगाः जिले को अपराध मुक्त करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास करता रहता है। पुलिस शरारती व गुंडा तत्वों से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई अपनाता है। इसी तरह मोगा पुलिस ने बीते दिन एनकाउंटर कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस एनकाउंटर में आरोपी सुखचैन सिंह के पैर में गोली लगी थी। इसी को लेकर SSP अजय गांधी ने प्रेस कांफ्रैंस कर मामले की जानकारी दी।
एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि सोमवार की रात को जिले के गांव भलूर में एक करियाणा की दुकान पर कुछ लोगों ने लूट करने की नियत से हमला किया था और आरोपियों की हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और उसी के आधार पर पुलिस को सूचना मिली थी कि दुकान पर हमला करने वाले 6 आरोपी जिनमें हरविंदर सिंह हैपी, विश्वजीत सिंह विशु, अमनदीप, सुखचैन सिंह, हरप्रीत सिंह और रोशन सिंह थाना समालसर के अधीन पड़ते गांव भलूर की सैम पर खड़े हैं। सूचना में उन्हें बताया गया कि इनके पास पिस्टल भी है और यह किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां पर रेड की तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और पुलिस की गोली सुखचैन सिंह के पैर पर लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान पुलिस ने सुखचैन सिंह को गिरफ्तार कर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस ने जब बाकि आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो उनमें से पुलिस ने अमन दीप सिंह को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाकी 4 आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकल, 32 बोर पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने सभी पर मामला दर्ज कर लिया है और बाकी के 4 आरोपी जिनमें हरविंदर सिंह, विश्वजीत, हरप्रीत सिंह, और रोशन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगा दी है। एसएसपी ने बताया कि रोशन सिंह पर पहले भी 15 मामले दर्ज हैं और हरविंदर सिंह पर 9 मामले दर्ज हैं और बाकियों पर भी मामले दर्ज हैं।