पीड़ित ने पुलिस की कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल
लुधियानाः जिले के कंगनवाल इलाके में ज्वैलरी की दुकान पर 2 महीने पहले 11 लाख रुपये की चोरी होने की घटना सामने आई थी। हैरानी की बात यह है कि चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि अब फिर से चोरों ने उसी ‘श्री पार्वती ज्वैलरी’ की दुकान को दूसरी बार निशाना बनाने की हिमाकत की। गनीमत यह रही कि इस बार दुकान मालिक अभिषेक सोनी खुद दुकान के भीतर सो रहे थे, जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर इस बड़ी वारदात को होने से टाल दिया।
मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार अभिषेक सोनी ने बताया कि पिछली चोरी के बाद वह लगभग एक महीने से दुकान के अंदर ही सो रहे थे। देर रात करीब साढ़े 3 बजे उन्हें अजीब सी खटपट की आवाज़ सुनाई दी। मालिक ने बताया कि उसने ज़ोर से आवाज़ लगाई और चिल्लाना शुरू किया। तभी उक्त चोर मौके से भाग गए। अभिषेक ने कहा कि जब उसने बाहर देखा तो 3 से 4 संदिग्ध युवक बल्ली और डंडों के सहारे ऊपर चढ़कर गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। घटनास्थल पर टूटे हुए लकड़ी के डंडे और गेट पर टूट-फूट के निशान भी मिले हैं।
दुकानदार अभिषेक सोनी का आरोप है कि पिछली 11 लाख की चोरी के बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाती है जबकि जमीनी स्तर पर कार्रवाई शून्य है। पीड़ित ने कहा कि अगर वह रात को दुकान में नहीं सोया होता तो उसकी दुकान फिर से साफ हो चुकी होती। पीड़ित का आरोप है कि प्रशासन गहरी सुस्ती में डूबा है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से चोरी लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की गश्त इलाके से गायब है। जांच अधिकारी ने कहा कि जानकारी मिलते ही टीम मौके पर भेज दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा रात की गश्त बढ़ा दी गई है और बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।