चंडीगढ़ः केंद्र सरकार ने आज ही पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के दामों में बढ़ौतरी की थी। दरअसल, केंद्र द्वारा 2 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है। वहीं इसके कुछ देर बाद केंद्र ने फिर से आम जनता को बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी करने का एलान कर दिया है। सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई है।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी जानकारी दी। ऐसे में अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹803 से बढ़कर ₹853 हो गई है। उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए भी सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत ₹503 से बढ़ाकर ₹553 कर दी गई है। इस बढ़ोतरी का असर देशभर के करोड़ों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।