बठिंडाः बीबी वाला रोड पर तेज़ रफ़्तार कार हादसे का शिकार हो गई। जहां तेज रफ्तार मारूति कार का असंतुलन बिगड़ने से गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद बिजली के पोल से टकरा गई। घटना के दौरान कार में 3 लोग सवार थे। इस घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दोनों अन्य व्यक्तियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं।
जिन्हें लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ़्तार में थी। ऐसा लग रहा था कि कार चलाने वालों ने कुछ नशा किया है। जिससे यह पहली बार डिवाइडर से टकराई और उसके बाद बिजली के पोल से टकरा गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई।