फिरोजपुरः जिले के गांव शेरखा में पुलिस और प्रशासन ने नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घर पर पीला पंजा चला दिया। दरअसल, सरकारी पंचायती जमीन के 10 मारले की जगह पर नाजायज कब्जा कर नशा तस्कर की तरफ से 2 मंजिला आलीशान घर बनाया गया था। इस अवैध कब्जे से पर आज प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए घर पर पीले पंजा चलाकर उसे तोड़ दिया गया।
मामले की जानकारी एसएसपी भूपिंदर सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों ने दी। दूसरी ओर पक्ष के एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन कब्जा लें ले, लेकिन इसे डिमोलिश ना करे। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि दोनों भाइयों सुखदेव सिंह सूखा और गुरमुख सिंह पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस का कहना है कि यह नशा बेचकर उस पैसे से सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इस जगह पर आरोपियों ने महलनुमा आलीशान कोठी बनाई हुई थी। एसएसपी ने कहा कि इस पर कार्रवाई करने के लिए रेवेन्यू विभाग हमारी सहायता मांगी थी।
जिसमें उन्होंने कहा था कि व्यक्ति ने सरकारी जगह पर नजायज कब्जा किया हुआ। इस दौरान उक्त व्यक्ति को लेकर यह सामने आया कि यह ड्रग बेचने में शामिल है। पुलिस ने कहा कि सुखदेव सिंह सूखा और गुरमुख सिंह उर्फ ईलू पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है। वहीं तहसीलदार हरमिंदर सिंह और प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि मकान मालिक ने 15 मारले में से 10 मारले जगह पर नजायज कब्जा किया हुआ था। इस दौरान उन्हें प्रशानस की ओर से पहले नोटिस दिया था। जिसके बाद आज यह कार्रवाई की गई।