अमृतसरः पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत चल रही नशे के खिलाफ मुहिम के अंतर्गत अमृतसर थाना सदर क्षेत्र की संधू कॉलोनी में जिला प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की। नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल एक कुख्यात परिवार की गैरकानूनी तरीके से बनाई गई जायदाद को ढहा दिया गया। यह कार्रवाई रंजीत सिंह उर्फ़ राणा और उनके परिवार के खिलाफ की गई, जो पिछले कई वर्षों से NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों में शामिल रहे हैं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रंजीत सिंह के खिलाफ 5 FIR और एक डीडीआर दर्ज है, जबकि उनके पुत्र हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी के खिलाफ 7 FIR और 3 डीडीआर, तथा दूसरे पुत्र गुरपरताप सिंह के खिलाफ 2 FIR दर्ज हैं। परिवार की नूह प्रियंका के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज है। सभी पारिवारिक सदस्य इस समय जेल में बंद हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर कहा कि रंजीत सिंह और उनका परिवार पिछले सात सालों से नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़ा हुआ है।
यह कार्रवाई केवल एक ध्वंस नहीं है, बल्कि पूरे शहर के लिए संदेश है कि जो लोग गैरकानूनी कमाई करते हैं या नशे के कारोबार में शामिल होते हैं, उनका अंजाम यही होता है। उन्होंने बताया कि सिर्फ इस साल ही अमृतसर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत 1190 केस दर्ज कर 2220 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 258.7 किलो हेरोइन, 30 किलो अफीम, 325 किलो अन्य नशीले पदार्थ, 2.91 करोड़ ड्रग मनी और 100 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि नशे से दूर रहें और मेहनत से कमाई ही सच्ची बरकत है। कानून का डर जरूरी है, पर सबसे बड़ा डर रब की अदालत का होना चाहिए।