पठानकोटः पंजाब सरकार की तरफ से ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे “युद्ध नशे के विरुद्ध” कैंपेन के तहत, आज प्रशासन ने प्रेम नगर इलाके में एक ड्रग तस्कर के घर पर पीला पंजा चलाकर घर की इमारत गिरा दी गई। इस मौके पर एसपी राजिंदर शर्मा, डीएसपी सिटी जगदीश अत्री, नायब तहसीलदार नवदीप सिंह और कॉर्पोरेशन के अधिकारियों समेत कई एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारियों की मौजूदगी में ड्रग तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जिस ड्रग तस्कर पर यह कार्रवाई की गई है, उस पर पंजाब ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी कई केस दर्ज हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी राजिंदर शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे कैंपेन “युद्ध नशे के विरुद्ध” के तहत प्रेम नगर में एक ड्रग स्मगलर और आर्म्स एक्ट के मामलों में नामजद एक आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इस ड्रग स्मगलर के खिलाफ पठानकोट और हिमाचल प्रदेश में कुल 7 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, जिसके बाद सरकार के आदेश पर कानून के तहत यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य को ड्रग फ्री बनाने के लिए पूरे पंजाब में ड्रग स्मगलरों के खिलाफ यह खास कैंपेन चलाया जा रहा है।