फिरोज़पुरः पंजाब में तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन द्वारा आज तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए घर पर पीला पंजा चलाया गया। मामले की जानकारी देते हुए एसपी इन्वेस्टिगेशन मनजीत सिंह ने बताया कि एनडीपीसी एक्ट के कई मामलों में नामजद आरोपी बूटा सिंह के घर पर आज बुलडोजर चलाया गया।
उन्होंने कहा कि नशा तस्कर बूटा सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर यह घर नशे की कमाई से बनवाया था। उस पर पहले ही करोड़ों रुपये की हेरोइन स्मगलिंग के मामले दर्ज हैं। डिप्टी कमिश्नर के आदेशों के बाद पुलिस की मौजूदगी में आज घर गिराया गया।
एसपी मनजीत सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान शुरू होने से अब तक फिरोज़पुर जिले में 1250 मामले एनडीपीसी एक्ट के तहत दर्ज किए जा चुके हैं, 1550 नशा बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया है, 231 किलो हेरोइन बरामद की गई है, लगभग 10 लाख नशीली गोलियाँ भी जब्त की गई हैं और पौने एक करोड़ रुपए ड्रग मनी भी अब तक बरामद हो चुकी है। नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है।