अमृतसरः पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही मुहिम के तहत नशा तस्करी के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज प्रशासन ने मोहकमपुरा इलाके में नशा तस्कर के गैरकानून रूप से बने घर को तोड़ दिया। यह कार्रवाई थाना मोहकमपुरा के अधीन क्षेत्र में हुई, जहां नशा तस्कर रोहित सिंह उर्फ कालू के मकान को नगर निगम द्वारा ध्वस्त किया गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि नशा तस्कर रोहित सिंह कालू के खिलाफ 4 एनडीपीएस केस दर्ज है।
उन्होंने कहा कि इस साल एनडीपीएस एक्ट के तहत 1138 मामले दर्ज कर 2133 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जब्त चीजों में 250.521 किलो हेरोइन, 29.652 किलो अफीम, 325.577 किलो नशीला पाउडर, 2.88 करोड़ नकद राशि और 96 वाहन शामिल हैं। लगातार चल रही इन कार्रवाइयों से पता चलता है कि पुलिस नशे के कारोबार को खत्म करने और युवाओं को इसके कहर से बचाने के लिए वचनबद्ध है।