अमृतसरः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं पुलिस थाना रमदास चौकी गग्गोमाहल अंतर्गत आते गांव भूरे गिल में नशा तस्कर द्वारा पंचायत की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके बनाए गए घर के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है। दरअसल, पंचायत विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के दौरान तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर घर को ध्वस्त कर दिया गया।
मौके पर मौजूद बीडीपीओ रमदास पवन कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति ने गांव के छप्पर में जबरदस्ती कब्जा करके घर बनाया था, जिसे पुलिस प्रशासन की मदद से गिराया गया। पुलिस प्रशासन का नेतृत्व कर रहे एसपीडी आदित्य वारियर ने बताया कि गगनदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह पर 6 मामले दर्ज हैं। आखिरी मामला 2024 में दर्ज हुआ था, जिसमें वह भगोड़ा है। आज पंचायत विभाग के साथ मिलकर गांव की जमीन पर जबरदस्ती बनाए गए घर को ध्वस्त किया गया।
डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने बताया कि गगनदीप सिंह बड़ा नशा तस्कर है और उस पर लगभग 6 एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं और यह कर्मिशयल मात्रा में नशे का कारोबार करता है। इसके खिलाफ विभिन्न जिलों में मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह भगोड़ा है। उन्होंने बताया कि उसके घर को बीडीपीओ विभाग की मदद से तोड़ा गया है। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी कि नशे का कारोबार बंद करो, नहीं तो उनके घरों पर इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।