गुरदासपुरः जिले के गांव शमशेरपुर में पंजाब पुलिस और सिविल प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ युद्ध अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए गांव में नशे के अवैध धंधे चलाने वाले कारोबारियों के घरों पर पीला पंजा चलाया गया। इस दौरान तस्करों के घरों को तहस-नहस किया गया। इस कार्रवाई का जायजा लेने पंजाब पुलिस के एडीजीपी अमरदीप सिंह राय और एसएसपी बटाला सोहिल कासिम मीर भी मौके पर पहुंचे।
मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी अमरदीप सिंह राय ने कहा कि पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा पूरे पंजाब में शुरू किया गया। नशे के खिलाफ युद्ध अभियान आज अपना 100वां दिन पूरा कर चुका है। वह बटाला में इस अभियान का निरीक्षण करने आए हैं। उन्होंने बताया कि बटाला पुलिस ने कई नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जिन लोगों ने नशा बेचकर जायदाद बनाई, उन पर भी जब्ती की कार्रवाई की गई है और उन्हें जेल भी भेजा गया है।
इसी के साथ कई ऐसे युवा जो नशे की दलदल में फंसे हुए थे, उनका इलाज भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पंजाब पुलिस के सभी वर्ग साथ दे रहे हैं। जब एडीजीपी पंजाब पुलिस इस गांव पहुंचे, तो स्थानीय लोग, खासकर गांव की महिलाएं, एकत्र होकर उनसे गुहार लगाई कि बड़े मगरमच्छ जो नशा बेच रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उनका कहना हैकि गांव के कई युवाओं की नशे के पदार्थों से मौत हो चुकी है।