लुधियानाः सेंट्रल जेल, लुधियाना में ADGP गुरप्रीत कौर और सीपी स्वप्न शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी। उन्होंने इस दौरान जेल में कासो आप्रेशन चलाया और जेल की चेकिंग की। उनके साथ करीब 200 पुलिसकर्मी मौजूद थे जिन्होंने सेंट्रल जेल का चप्पा-चप्पा छाना।
जानकारी देते हुए ADGP गुरप्रीत कौर देव ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देश अनुसार पुलिस हैडक्वार्टर से बड़े ऑफिसरों की अलग-अलग जिलों में जाकर चेकिंग करने की ड्यूटी लगी हुई है जिसके चलते वह यहां चेकिंग के लिए आई हैं। पंजाब पुलिस के 200 पुलिसकर्मी अलग-अलग टीमें बनाकर सेंट्रल जेल की चेकिंग कर रहे हैं, ताकि अगर कोई भी व्यक्ति जेल में नशा करते या अन्य गतिविधि में शामिल हो तो उन पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत मुहित के चलते पुलिस को बड़े पैमाने पर सफलता मिल रही है।
मार्च से अब तक नशा तस्करों के खिलाफ लगभग 1000 FIR दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं लुधियाना जिले में ही करीब 10 नशा तस्करों की अवैध संपत्ति को गिराया गया है। ADGP ने कहा कि नशे के आदी लोगों को भी नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा जा रहा है और पुलिस कर्मियों को भी हिदायते दी जा रही है कि जो भी व्यक्ति नशे से ग्रस्त है, उन्हें ओट सेंटर में दाखिल करवाया जाए, ताकि लोग नशे के चंगुल से बच सके और राज्य को खुशहाली की ओर लेकर जाया जा सके।