अमृतसरः बिग बॉस फेम और मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री शहनाज़ गिल आज सचखंड श्री दरबार साहिब में मत्था टेकने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वे गुरु नगरी में अपनी नई फ़िल्म इक कुड़ी के लिए वाहेगुरु से आशीर्वाद लेने आई हैं। शहनाज़ ने कहा, वह चाहती है कि वाहेगुरु चढ़दी कला बनाए रखें और उनकी फ़िल्म सुपर डुपर हिट हो। उन्हें विश्वास है कि पंजाब के लोग फिल्म को बहुत प्यार करने वाले हैं और वह हमेशा उनका प्यार महसूस करती रही है।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म इक कुड़ी की कहानी 1950 से 2025 तक का सफ़र दिखाती है जिसमें कई शेड्स हैं। जिसमें भावनाएं, इतिहास और आधुनिक समाज के रंग शामिल है। शहनाज़ ने कहा कि यह फ़िल्म दर्शकों को एक नया अनुभव देगी और पंजाब की आत्मा को नए अंदाज़ में पेश करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि फ़िल्म की शूटिंग चंडीगढ़, भारत के विभिन्न स्थानों और विदेशों में की गई है।
उन्होंने कहा कि फिल्म के दौरान उनके साथ पंजाब के लोगों ने जमीनी स्तर पर खूब सहयोग किया। कई कलाकारों ने मदद की। इस दौरान शहनाज ने भी पूरी कोशिश की कि उसके काम से सबको गर्व हो। उन्होंने कहा कि शुरुआत में यह फ़िल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होनी थी, लेकिन पंजाब की परिस्थितियों के कारण अब यह 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है। शहनाज़ ने पंजाबी दर्शकों से अपील की है कि वे इस फ़िल्म को अपना प्यार और समर्थन दें, क्योंकि यह पंजाब के हर घर से जुड़ी कहानी है। उन्होंने प्रत्येक पंजाबी परिवार से फ़िल्म देखने की अपील की है।