होशियारपुर : जालंधर में सेवाएं दे चुके एसीपी बबनदीप सिंह के खिलाफ डीजीपी गौरव यादव ने सख्त एक्शन लिया है। डीजीपी गौरव यादव ने डीएसपी बबनदीप सिंह को त्वरित प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि होशियारपुर में डीएसपी हेड क्वार्टर पद पर तैनात बबनदीप सिंह को राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक के लिए कोर्स पर भेजा गया था। कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी द्वारा डीजीपी पंजाब को डीएसपी बबनदीप के खिलाफ शिकायत भेजी गई। जिसके आधार पर बबनदीप सिंह को त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभाव से डीजीपी ने सस्पेंड कर दिया।

10 दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर
DSP बबनदीप सिंह पहले जालंधर कैंट में ACP के पद पर तैनात थे। लगभग 10 दिन पहले हुए पुलिस अधिकारियों के बड़े फेरबदल के दौरान उन्हें DSP हेडक्वार्टर होशियारपुर लगाया गया था।